उत्तर प्रदेशः योगी सरकार ने फिर किया अफसरों का ट्रांसफर, 10 IPS और 6 IAS का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में इन दिनों योगी सरकार लगातार अधिकारियों का ताबड़तोड़ ट्रांसफर कर रही है। एक बार फिर आज देर रात उत्तर प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों के दबादले कर दिए गए हैं।;

Update: 2020-09-14 05:28 GMT

उत्तर प्रदेश में इन दिनों योगी सरकार लगातार अधिकारियों को ताबड़तोड़ ट्रांसफर कर रही है। एक बार फिर आज देर रात उत्तर प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों के दबादले कर दिए गए हैं। उससे पहले सरकार ने एक दिन पहले रविवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले करे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी ने पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए रविवार देर रात को 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इस आईपीएस अधिकारियों में महराजगंज, बरेली, गोंडा समेत 10 का ट्रांसफर किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार ने गृह विभाग को इसकी अधिसूचना भेज दी है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शैलेश कुमार पांडे संभालेंगे गोंडा की जिम्मेदारी, राज करण नय्यर को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

वहीं उससे पहले योगी सरकार ने शुक्रवार रात को 8 जिलों के अधिकारियों का तबादला किया गया था। अभी हाल ही में योगी सरकार ने 8 जिलों में कप्तान समेत 13 आईपीएस अधिकारियों का भी तबाददला किया था। कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, हरदोई, कानपुर देहात, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, हमीरपुर जिलों में आईपीएस का तबादला किया था।

Tags:    

Similar News