CM Yogi: मुंबई में रहने वाले यूपी के लोग अपने गृह राज्य में लाएंगे निवेश, प्रवासी नागरिकों को दी जाएगी मदद
देश की राजधानी मुंबई में रहकर काम करने वाले यूपी के लोगों की मदद करने के लिए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यालय के माध्यम से फिल्म और टेलीविजन समेत अन्य तमाम उद्योगों से जुड़े लोगों को भी यूपी में निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कार्यालय खोलने का निर्णय लिया। इस कार्यालय के माध्यम से जहां मुंबई में रहने वाले यूपी के प्रवासी लोगों (UP migrants) को मदद दी जाएगी, वहीं फिल्म एवं टेलीविजन समेत अन्य तमाम उद्योगों से जुड़े संपन्न लोगों को यूपी में निवेश (Investment In Uttar Pradesh) कराने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लोग देश के तमाम राज्यों में भी काम कर रहे हैं। कोरोना काल में महामारी आई तो इन लोगों को अपने गृह राज्य आना पड़ा। ऐसे में लोगों ने अपनी तकलीफें भी साझा की, जहां कई जगह उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। चूंकि मुंबई देश की राजधानी है और यहां यूपी के लोगों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। ऐसे में यहां कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है ताकि मुंबई में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद की जा सके। इसके अलावा प्रवासी यूपी के लोगों को राज्य में निवेश करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा सीएम योगी की सरकार निवेश के साथ ही रोजगार समेत तमाम क्षेत्रों के बीच भी समन्वय बनाएगी।
बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक सवा करोड़ से अधिक की आबादी है, जिसमें 50 लाख से ज्यादा की आबादी उत्तर भारतीय लोगों की है। इनमें भी सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश के लोगों की है। यूपी के लोग मुंबई में उद्योग, सेवा क्षेत्र, खाद्य व्यवसाय, खुदरा व्यापार, परिवहन, फैक्ट्री या मिल आदि में बड़ा योगदान है। सूचना प्रौद्योगिकी, फिल्म, टेलिविजन से भी जुड़े हैं। असंगठित क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश के कामगार भी मुंबई में काम कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें एकजुट करना यूपी सरकार का लक्ष्य है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को भी टीम 9 की बैठक में भी जून माह में प्रस्तावित यूपी इंवेस्टर्स समित को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले यूपी इंवेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले थे। इनमें से तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव आज धरातल पर साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की राष्ट्रीय रैंकिंग में 2017 तक 14वें स्थान पर रहने वाला उत्तर प्रदेश आज द्वितीय पायदान पर है। अब इस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आने के लक्ष्य के साथ 'टीम उत्तर प्रदेश' को काम करना होगा।