UP Corona Vaccination : जून महीने में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य छह दिन पहले ही पूरा, जानिये अगले माह के लिए क्या है तैयारी ?

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने के बावजूद टेस्टिंग की संख्या में कमी नहीं की गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,71,374 सैंपल्स की जांच की गई और अब तक कुल 5,62,71,231 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।;

Update: 2021-06-24 12:43 GMT

उत्तर प्रदेश में आने वाली कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए एक ओर जहां अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहीं कोरोना वैक्सीन का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। योगी सरकार की कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की प्रतिबद्धता का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि जून महीने में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य छह दिन पहले ही पूरा किया जा चुका है। अगले छह दिन में 35 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग जाएगी।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मिशन जून में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जो कि 24 जून यानी आज ही प्राप्त कर लिया गया है। अभी छह दिन और बाकी हैं, जिसमें और लोगों को डोज लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 2,38,77,037 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने के बावजूद टेस्टिंग की संख्या में कमी नहीं की गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,71,374 सैंपल्स की जांच की गई और अब तक कुल 5,62,71,231 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। सीएम योगी के निर्देश पर 21 जून से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। पहले जहां रोजाना साढ़े चार लाख लोगों को वैक्सीन लग रही थी, वहीं 21 जून के बाद से रोजाना छह लाख डोज लगाई जा रही हैं। जुलाई माह से रोजाना 10 से 12 लाख वैक्सीन की डोज रोजाना देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

Tags:    

Similar News