उन्नाव में युवक की गला रेतकर हत्या, मेरठ में होटल से मिला प्रेमी का शव...दोनों मामलों में चौंकाने वाली समानता
उन्नाव हत्या मामले में पुलिस ने एक युवती और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मेरठ के होटल से मिले युवक के शव मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है।;
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई, वहीं मेरठ के एक होटल में युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी मच गई। दोनों घटनाओं में एक ही वजह उभरकर सामने आ रही है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया वारदातों की पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई है। दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव के खुड़ी गांव के बाहर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक खेत में युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विशुनपुर गांव के रहने वाले शिव कुमार उर्फ कल्लू के रूप में की। मृतक के शरीर पर चोटों के भी निशान मिले।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि शिव कुमार चाय-समोसे की दुकान चलाता था और उसका पिछले काफी समय से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह खुड़ी गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। पुलिस ने युवती के साथ ही उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला भी दर्ज किया जा चुका है। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है।
मेरठ के होटल मे मिला युवक का शव
ऐसी ही एक घटना मेरठ से भी सामने आई है। यहां के एक होटल में हापुड़ के रहने वाले रोहित ने संदिग्ध हालात में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन प्राथमिक जांच से पता चला है कि रोहित किसी युवती से प्रेम करता था और उसी से मिलने यहां आया होगा। 24 साल का रोहित एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसने मंगलवार को इस होटल में कमरा किराये पर लिया था। रोहित के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।