बहराइच में नाती ने कर दी नाना से ख्वाहिश, इनकार करने पर लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठिकाना गांव निवासी उमेश पांडे उर्फ साजन केशव गांव में अपने 65 वर्षीय नाना रामकुमार से मिलने पहुंचा था। जब उन्होंने नाती की इच्छा पूरी नहीं की तो उसने लाठी से उन पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में नाती ने अपने नाना को लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। बुरी तरह से लहूलुहान को गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों को जब सूचना मिली तो तुरंत उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई। पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव (Dead Body) को भी पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठिकाना गांव निवासी उमेश पांडे उर्फ साजन केशव गांव में अपने 65 वर्षीय नाना रामकुमार से मिलने पहुंचा था। आरोप है कि उसने अपने नाना से बाइक मांगी। नाना ने बाइक देने से मना कर दिया। इस पर नाती को गुस्सा आया और लाठी उठाकर उन पर प्रहार करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने तब तब प्रहार किया, जब तक रामकुमार बुरी तरह घायल नहीं हुए। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उनकी हालत देखकर पांव तले से जमीन खिसक गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। परिजनों ने तुरंत घायल रामकुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।