Unnao Lockdown में ठेला लगाने वाले युवक की पुलिस पिटाई से मौत, भारी बवाल के बाद तीन आरोपियों पर केस दर्ज, जानिये पूरा मामला
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्नाव के मोहल्ला भटपुरी में 17 साल का फैसल घर के बाहर सब्जी बेच रहा था। आरोप है कि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और लॉकडाउन का हवाला देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।
;
उन्नाव में कोरोना लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी लगाने वाले युवक की पुलिस द्वारा कथित पिटाई के बाद मौत के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिया है कि मामले की जांच निष्पक्ष होगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में एएसपी उन्नाव शशि शेखर के हवाले से बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी लगाने वाले एक युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के चलते उसकी मौत हुई है। उनकी शिकायत पर दो आरक्षी और एक होमगार्ड को नामजद किया गया है, तीनों को निलंबित कर दिया गया है।
यह है मामला
उन्नाव के मोहल्ला भटपुरी में 17 साल का फैसल घर के बाहर सब्जी बेच रहा था। आरोप है कि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और लॉकडाउन लगा होने का हवाला देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पीटते हुए कोतवाली ले गए। कुछ देर बाद परिजनों को पता चला कि अस्पताल में उपचार के दौरान फैसल की मौत हो गई है।
लोगों का गुस्सा भड़का
फैसल की मौत की खबर मिलते ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया। लोगों ने मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों पर गुस्सा इस कद्र हावी था कि वो कोरोना गाइडलाइंस भी भूल गए।
पुलिस ने उन्हें कोरोना की चपेट में आने का डर दिखाने के बाद यह भरोसा दिलाते हुए घर लौट जाने की अपील की कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बावजूद इसके लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस उन्हें इस आश्वासन पर समझाने में सफल रही कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।