दमोह : प्रेमिका संग दो बच्चों के पिता ने की खुदकुशी ! पेड़ पर लटकी मिली दोनों की लाश

शादीशुदा युवक अपने पीछे छोड़ गया एक भरा-पूरा परिवार। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-05-29 05:58 GMT

दमोह। प्रेमी और प्रेमिका की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमी दो बच्चों का पिता है और प्रेमिका की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। पहले से शादीशुदा प्रेमी अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।

यह मामला दमोह जिले के जबेरा पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां भाट खमरिया गांव के बाहर पठाघाट के पास बबूल के पेड़ पर युवक और युवती का शव लटकते देखे जाने के बाद हड़कंप की मच गया। मृतकों की शिनाख्त भाट खमरिया निवासी सुखदीन यादव एवं रमा यादव के तौर पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक युवती रमा 2 दिन पहले से घर से गायब थी और परिजनों ने पुलिस थाना में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। वहीं सुखदीन भी बिना बताये घर से गायब था, बताया जाता है की इस युवती रमा की कुछ समय बाद शादी होने वाली थी और 2 दिन बाद शगुन का कार्यक्रम था। शायद यही वजह रही कि शादी से नाखुश रमा यादव ने अपने प्रेमी सुखदीन के साथ मिलकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं मृतक रामदीन यादव शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, इस घटना के बाद ग्राम भाट खमरिया में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

Tags:    

Similar News