फंदे से लटकी मिली अधेड़ की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस
आशंका जताई जा रही है कि शख्स ने आत्महत्या की है। पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। एक अधेड़ शख्स की लाश पेड़ फांसी के फंदे से लटकी मिली है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला जबलपुर के थाना पनागर का है, जहां 45 वर्षीय गणेश गोटियां की लाश बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक पनागर के ग्राम मोहलाझिर का रहने वाला था। आशंका जताई जा रही है कि गणेश ने आत्महत्या की है, फ़िलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।