मध्यप्रदेश : सर्जन ने किया देखने से इंकार, बच्चे को बचाने परिजनों ने लिया झाड़फूंक का सहारा

बच्चे को बचाने परिजनों ने लिया अंधविश्वास का सहारा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-05-28 06:12 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना के जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सर्जन डॉक्टर के न देखने पर मरीज के परिजनों ने झाड़फूंक का सहारा लिया।

यह मामला पन्ना के जिला अस्पताल का है, जहां हर्निया से पीड़ित बच्चे को बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे परिजनों ने किया जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने देखने के बाद कर दिया बच्चे को रेफर करने की बात कही।

लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजनों ने इलाज के लिए बच्चे को बाहर ले जाने में असमर्थता जताई। इसके बाद परिजनों को जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने बच्चे की जान बचाने के लिए झाड़फूंक का रास्ता चुन लिया।

इसके बाद बच्चे की परिजन अस्पताल के बच्चा वार्ड में ही देवी-देवताओं को मानते व गंभीर हालत में भर्ती के बच्चे के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते नजर आए।

हैरानी की बात ये है कि इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।  


Full View


Tags:    

Similar News