MP : आदिवासियों के घरों में आग लगाने और हत्या के आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम
विधायक निवास की घेराबंदी के बाद ही हाथ नहीं लगा आरोपी। पढ़िए पूरी खबर-;
अशोकनगर। आदिवासियों के घरों में आग लगाने और उन पर किए गए प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ने में अब तक नाकाम रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विधयक के घर की भी घेराबंदी की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।
यह मामला बहादुरपुर थाना के अंतर्गत ग्राम कुलुआ चक्क का है, जहां पिछले दिनों आदिवासियों के घरों में आग लगाने और उन पर किए गए प्राणघातक हमले में खुमान सिंह आदिवासी की मौत हो गई थी। वहीं कई आदिवासी घायल हो गए थे। आरोप है कि पिछले दिनों गिरिराज यादव के साथ अनेक लोगों ने सामूहिक रूप से आदिवासियों पर हमला कर उनके घर जलाने के साथ खुमान आदिवासी की हत्या कर दी थी। इस हमले में कई आदिवासी घायल हो गए थे।
आदिवासियों पर हुए हमले के बाद आरोपित गिरिराज यादव के लिए जो दो बंदूक के लायसेंस जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए थे, उन्हें निरस्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने बताया कि इन लायसेंसों की निरस्ती के बाद आरोपितों की तलाश जारी है।
तफ्तीश के दौरान आरोपी के प्रदेश के एक दबंग विधायक के भोपाल स्थित निवास पर छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद विधायक के निवास की भी घेराबंदी की गई लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। अशोक नगर पुलिस की 3 से 4 टीम हत्यारे को पकड़ने के लिए भोपाल में रुकी है।
पुलिस का कहना है कि- 'आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है।'