MP : पुलिस में तबादला, आधे दर्जन थाना प्रभारी बदले गए
इंदौर के डीआईजी ने जारी किया है स्थानांतरण आदेश। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। डीआईजी ने एक तबादला आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक एमआईजी टीआई इंद्रेश त्रिपाठी भंवरकुआं के थाना प्रभारी बनाए गए हैं, वहीं संजय शुक्ला का तबादला द्वारकापुरी से छोटी ग्वालटोली हो गया है। पढ़िए आदेश-