पन्ना : जिला अस्पताल के नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के 20 मामले सामने आये हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-02 05:09 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना वॉरियर स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी अब वायरस की चपेट में आ रहे हैं। वहीं पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

पन्ना नगर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 2 है, वहीं अब तक जिले में 20 मामले सामने आये हैं। अब तक प्रवासी व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवरिपोर्ट आ रही थी लेकिन बीती रात 24 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 1 सैंपल पॉजिटिव आया जो जिला अस्पताल के स्टाफ नर्स का था। नर्स कोविड 19 के सेम्पल कलेक्ट में ड्यूटी कर रही थी। नर्स पन्ना के रिहायशी इलाके घाम मोहल्ले की रहने वाली है और अपने घर में परिवार के साथ रह रहीं थी। इनसे कई व्यक्ति के संपर्क में आने की बात सामने आ रही है।

जानकारी मिलते ही रेस्पोंस टीम द्वारा उनके घर पहुंच कर उन्हें ले जाकर कोविड सेंटर पन्ना में शिफ्ट किया है। प्राथमिक संपर्क में आये लोगों को भी क्वारेंटाइन कर दिया हैं और भी सम्पर्क में आये लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है।  

Tags:    

Similar News