मध्य प्रदेश में दिखने लगा चक्रवात 'निसर्ग' का असर, प्रशासन मुस्तैद

MP: वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में तीव्र चक्रवाती तूफान बुधवार दोपहर 2.30 बजे अलीगढ़ व मुंबई के दक्षिण तट से टकराया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-04 05:31 GMT

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में 'निसर्ग' का कहर देखने को मिल रहा है। अरब सागर से उठने वाला चक्रवातीय तूफान का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर और मालवा-निमाड़ के अन्य इलाकों में चक्रवात की वजह से देर रात से बारिश हो रही है। दोपहर तक और तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।

एयरपोर्ट (Airport) स्थित मौसम केंद्र (weather station) के मुताबिक सुबह 11.30, दोपहर 2.30 और शाम 5.30 बजे एयरपोर्ट क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में तीव्र चक्रवाती तूफान बुधवार दोपहर 2.30 बजे अलीगढ़ व मुंबई के दक्षिण तट से टकराया। अब यह कमजोर होकर तूफान में बदल गया है, इससे गुरुवार अलसुबह इंदौर जिले में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई थी।

शहर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। इससे लगातार दूसरे दिन तापमान में सामान्य से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और दिन व रात के तापमान के बीच पांच डिग्री का अंतर ही रह गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज तूफान की वजह से 10 से 12 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है और 50 किमी से भी ज्यादा रफ्तार से हवा चल सकती है।

इसके साथ ही खंडवा में भी चक्रवाती तूफान निसर्ग का प्रभाव देखने को मिला। बुधवार देर रात से हवा के साथ बारिश जारी है, तूफान को देखते हुए गुरुवार को खंडवा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा-आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है और प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। 


Full View


Tags:    

Similar News