थाने में बर्थडे मनाने वाली महिला टीआई निलंबित, एक ही थाने से लगातार दूसरी बार हुई लाइन अटैच

30 मई को महिला टीआई ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए मनाया जन्मदिन। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-03 06:29 GMT

नरसिंहपुर। थाने में जन्मदिन मनाने वाली महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गाडरवारा थाने में लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर खुद का जन्मदिन मनाने के मामले में थाना प्रभारी अर्चना नागर को निलंबित कर दिया गया है। महिला थाना प्रभारी को एक ही थाने से लगातार दूसरी बार लाइन अटैच किया गया है।

यह मामला गाडरवारा थाना का है, जहां कांग्रेस सरकार में लाइन अटैच होकर अर्चना नागर कुछ दिनों पहले फिर से थाना प्रभारी बनी थी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मामले में दिए गये आदेशों का पालन न करने के मामले में कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक 30 मई को महिला टीआई अर्चना नागर ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए जन्मदिन मनाया था। इस दौरान कई अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया था। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी नरसिंहपुर गुरुकरण सिंह ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।


Full View

  

Tags:    

Similar News