तालाब से मिली युवती की तलाश, माँ बोली- 'लड़का करता था बदनाम इसलिए तंग आकर की ख़ुदकुशी'
आहत होकर युवती ने ये खौफनाक उठाया कदम। पढ़िए पूरी खबर-;
छतरपुर। युवक की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक पर आरोप है कि युवक मृतका को बदनाम करता था। इस बात से आहत होकर युवती ने ये खौफनाक कदम उठाया है। तालाब से युवती की लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां प्रताप सागर तालाब में 18 वर्षीय युवती की लाश मिली है। मोहल्ले के दिन्नु कोरी नाम के युवक पर आरोप है कि वह मृतका को गलत तरीके से बदनाम करता था।
इस मामले में मृत युवती की माँ का कहना है कि- 'हमारी लड़की को बदनाम करता था लड़का, उसी कारण से लड़की ने यह कदम उठाया है।'