1 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में थे पदस्थ
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति मित्तल ने इसकी पुष्टि की है। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। कोरोना से जंग में योद्धा डॉक्टर्स लगातार डटे हुए हैं। कोरोना संक्रमितों की जिन्दगी बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने एमवाय हॉस्पिटल से, जहां एक और डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है।
उक्त डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पदस्थ थे। डॉक्टर का कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा होने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति मित्तल ने इसकी पुष्टि की है।