स्पेशल ट्रेन से गुजरात से झाबुआ पहुंचे 1250 मजदूर, जांच के बाद होंगे घर रवाना

करीब 40 बसों की मदद से मजदूर घरों तक पहुंचाएं जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-05-09 04:20 GMT

झाबुआ। सरकार लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कोशिश में जुट गया है। इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेन 1250 मजदूरों को लेकर झाबुआ पहुंची। स्पेशल ट्रेन गुजरात के जूनागढ़ से रवाना हुई और झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को लेकर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन में झाबुआ समेत सात जिलों के मजदूर पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन में स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कर मजदूरों को रवाना किया जा रहा है। करीब 40 बसों की मदद से मजदूर घरों तक पहुंचाएं जाएंगे। मध्यप्रदेश के 7 जिलों के 1250 मजदूरों के लिए प्रशासन की ओर से भोजन पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। 

Tags:    

Similar News