स्कूल परिसर में बंद भूख प्यास से तड़पती 17 गायों ने तोड़ा दम, बजरंग दल और गो सेवकों ने किया NH जाम Watch Video

मध्यप्रदेश )Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior ) जिले में स्कूल में बंद 17 गायों की (17 Cows Died) भूख (Hunger) प्यास से दर्दनाक मौत को बड़ा मामला सामने आया है। डबरा के समुदन गांव में बने शासकीय हाई स्कूल (Government High School) के कमरे में बंद सत्रह गायों (17 Cows ) की भूख प्यास से मौत हो गई।;

Update: 2019-10-17 09:08 GMT

मध्यप्रदेश )Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior ) जिले में स्कूल में बंद 17 गायों की (17 Cows Died) भूख (Hunger) प्यास से दर्दनाक मौत को बड़ा मामला सामने आया है। डबरा के समुदन गांव में बने शासकीय हाई स्कूल (Government High School) के कमरे में बंद सत्रह गायों (17 Cows ) की भूख प्यास से मौत हो गई। ग्रामीणों को जब बदबू आई तो स्कूल परिसर में ही उन्हें गड्डा कर गाड़ने का प्रयास करने लगे। गो सेवक और बजरंग दल को जैसे ही इसका सूचना लगी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इतनी संख्या में लोगों को देखकर मृत गायों को दफनाने वाले वहां से भाग खड़े हुए।

जिसके बाद नाराज गो सेवक एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गायों के मामले में दोषियों पर कार्यवाही के लिए नेशनल हाइवे 75 पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन और पुलिस अमले ने गो सेवक और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया पर कार्यकर्ता इस मामले में स्कूल प्रबंधन और जिन लोगों ने गायों को कमरे में बंद किया उन लोगों पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।

17 गायों को दोबारा गड्ढे से निकलवाकर पीएम कराया

जिसके बाद एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने पुलिस ओर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गड्ढे से 17 गायों को जेसीबी मशीन से निकलवाकर तत्काल उनका पीएम कराया और सभी गायों को दूसरी जगह हिन्दू रिवाज के साथ गड्डा खोदकर फूल डालकर दफनाया गया। वहीं इस मामले में अज्ञात दोषियों और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की बात एसडीएम राघवेन्द्र पांडे द्वारा कही गई है।

क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर के समूदन गांव में किसी ने 17 गायों को एक स्कूल के कमरे में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि ये मवेशी खेत में घुसकर फसल ख़राब कर रहे थे। इससे परेशान होकर किसी ने गायों को कमरे में बंद कर दिया। अनुमान है कि गाय करीब हफ्ते भर तक कमरे में बंद रहीं। इस दौरान उन्हें चारा-पानी कुछ भी नहीं दिया गया। धीरे-धीरे सबने दम तोड़ दिया। गायों के मरने के बाद जब स्कूल में बदबू आई तो बच्चों ने अपने घरवालों को बताया. इस तरह बात खुली।

Full View

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News