मध्यप्रदेश में कोरोना से 2 की मौत 26 लोग संक्रमित, 750 संदिग्ध होम आइसोलेटेड
इंदौर में 182 और भोपाल में 104 संदिग्ध पाए गये हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। इससे संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या भी बढती जा रही है। कोरोना वायरस मध्य प्रदेश में अब तक कुल 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीँ दो लोगों की मौत हो गई है।
• इंदौर में 13 संक्रमित
• जबलपुर में 6 संक्रमित
• भोपाल में 2 संक्रमित
• शिवपुरी में 2 संक्रमित
• उज्जैन में 2 संक्रमित
• ग्वालियर में 1 संक्रमित
वहीं प्रदेश में विदेशों से आये 750 संदिग्ध लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया। इसके अलावाइंदौर में 182 और भोपाल में 104 संदिग्ध पाए गये हैं।