इंदौर में कोरोना से 2 और मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 09
इंदौर में कोरोना से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. अब तक मौत आंकड़ा 09 पहुँच गया है. नसरीन बी 53 निवासी स्नेहलता गंज पिछले 5 दिनों से वेंटिलेटर पर थी. एक अन्य पेशेंट रफ़ीक की भी कोरोना से आज मौत हो गई.;
इंदौर. इंदौर में कोरोना से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. अब तक मौत आंकड़ा 09 पहुँच गया है. नसरीन बी 53 निवासी स्नेहलता गंज पिछले 5 दिनों से वेंटिलेटर पर थी. एक अन्य पेशेंट रफ़ीक की भी कोरोना से आज मौत हो गई.