भोपाल के नीलबड़ में 8 बार महसूस हुए भूकंप के झटके, घबराकर देर रात सड़कों पर टहलते नजर आए लोग

मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीलबड़ (Neelbad) इलाके में शनिवार रात भूकंप के झटके (Earthquake-Tremors) महसूस किए गए। जिसके बाद घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। क्षेत्रवासियों को कहना है भूकंप के झटके एक बार नहीं बल्कि आठ बार महसूस हुए वो करीब 3 कॉलोनियों में।;

Update: 2019-09-15 07:06 GMT

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीलबड़ (Neelbad) इलाके में शनिवार रात भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए। जिसके बाद घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। क्षेत्रवासियों को कहना है भूकंप के झटके एक बार नहीं बल्कि आठ बार महसूस हुए वो करीब 3 कॉलोनियों में। रहवासियों के अनुसार हालांकि यह झटके शनिवार शाम से ही महसूस हो रहे थे लेकिन देर रात इनकी तीव्रता कुछ ज्यादा बढ़ गई थी।


भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस होने के बाद डर की वजह से देर रात लोग सड़कों पर टहलते नजर आये। कोलार क्षेत्र में कुछ कॉलोनियों के बाद कोहेफिजा क्षेत्र में भी इसी तरह के झटके महसूस किये थें। वहीं इस संबंध में भू.वैज्ञानिकों का कहना है कि जमीन के अंदर पानी जाने से कुछ गैस निकल रही है इसीलिए इस तरह की आवाजें आ रही है। बता दें पिछले सप्ताह भी मंगलवार सुबह यहां के कलियासोत बांध क्षेत्र में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए थे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News