झाबुआ उपचुनाव : आज लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, भूरिया को टक्कर देंगे भूरिया

मध्यप्रदेश झाबुआ उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया पर दांव खेला है।;

Update: 2019-09-30 06:12 GMT

मध्यप्रदेश झाबुआ उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया पर दांव खेला है। वहीं दूसरी और टिकट की घोषणा होते ही पार्टी में विरोध भी शुरू हो गया। टिकट के दावेदार रहे अजजा मोर्चा के पूर्व महामंत्री कल्याण सिंह डामोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही दल के प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे, इस दौरान दोनों का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते आज झाबुआ में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा।

इस बार विधानसभा उपचुनाव में भूरिया विरुद्ध भूरिया मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों भूरिया अपने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को सभा करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विधायक रहते हुए जीएस डामोर के सांसद निर्वाचित होने से उनके इस्तीफे के बाद यह उपचुनाव हो रहा है।

यह चुनाव दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। नामांकन के बाद सभा भी आयोजित की गई है, जिसमें सीएम सम्बोधित करेंगे। मंच पर एक साथ कई दिग्गज शामिल होंगे। वहीं आज भाजपा उम्मीदवार भानू भूरिया भी नामांकन पर्चा भरेंगे। दोनों ही पार्टी के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News