अयोध्या मामले पर फैसले से पहले भोपाल में अलर्ट, सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज डालने वालों पर होगी कार्रवाई, धारा 144 लागू
अयोध्या मामले में आने वाले फैसले के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हाई अलर्ट पर है। तरुण पिथोड़े ने धारा 144 लागू करने के बाद एहतियातन एक और कदम उठाया है।;
अयोध्या मामले में आने वाले फैसले के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हाई अलर्ट पर है। तरुण पिथोड़े ने धारा 144 लागू करने के बाद एहतियातन एक और कदम उठाया है। कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर भी शिकंजा कसते हुए आपत्तिजनक, भड़काऊ, किसी संप्रदाय विशेष को टार्गेट करते संदेश, तस्वीर, वीडियो पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।संवदेनशील जिला होने के कारण अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले शनिवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है।
वहीं पुलिस को सोशल मीडिया में वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ मेसेज, गलत टिप्पणी और अन्य सामग्री डालने वालों पर सख्,त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर तरूण ने आदेश जारी करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर वह उनके पास ऐसे किसी तरह के मेसेज आते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि किसी समुदाय, सम्प्रदाय, धर्म या व्यक्ति के विरुद्ध गलत संदेश डाले जाने पर उसकी जिम्मेदारी ग्रुप एडमिन की होगी।
जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर
जिलाधिकारी ने इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किए जाने पर इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को 7049106300 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है।
2 नवंबर से ही भोपाल जिले में धारा 144 लागू
बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े ने शनिवार को जिले में दो महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने भी पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दी है। कलेक्टर ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जिले में प्रदर्शन, धरना या आंदोलन का ना तो आयोजन करेगा और ना ही उसका नेतृत्व करेगां सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति अपने साथ चाकू, डंडा, धारदार हथियार या कोई अन्य घातक हथियार साथ में नहीं रख सकेगा अन्यथा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App