14 अप्रैल तक एमपी की सभी अदालतें बंद, हाईकोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी। पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अदालतें 14 अप्रेल तक बंद रहेंगी। इस अवधि में सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई होगी। मप्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आरके वानी ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। हाईकोर्ट व जिला अदालत के सभी कर्मियों, अधिकारियों की कोर्ट परिसर में उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है।
ज्ञात हो कि यह एडवाइजरी कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर जारी की गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह ऐहतियात बरत रहा है। इसी कड़ी में लॉक डाउन का परिपालन करते हुए हाईकोर्ट ने सभी अदालतों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है कि 14 अप्रैल तक सभी अदालतें बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई होगी।