2 घंटे तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, 10 साल के बच्चे की मौत
मोटरसाइकिल में जिला अस्पताल ले जाते रास्ते में बालक की हो गई मौत। पढ़िए पूरी खबर-;
डिण्डोरी। समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने पर 10 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कॉल करने के 2 घंटे बाद भी 108 वाहन नहीं पहुंचा इस वजह से बच्चे की मौत हो गई।
यह घटना शाहपुर थानांतर्गत ग्राम सुर्खी का है, जहां 10 साल का बच्चा बीमार था। परिजनों ने सुबह 6 बजे 108 वाहन को बुलाने कॉल किया। परिजनों का आरोप है कि दो घंटे बीत गये और एम्बुलेंस नहीं पहुंचा।
इसके बाद मोटरसाइकिल में बालक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में बालक की मौत हो गई।