भीड़ का गुस्सा : सीएम और पूर्व सीएम ने जताया अफसोस, लिखा-बेहद दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण…
पूरे मामले की प्रशासन को जाँच के निर्देश। जाँच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में भीड़ के द्वारा छह लोगों को बेदम पीटते हुए एक की हत्या किए जाने की घटना की सभी लोग निंदा कर रहे हैं।
सरकार से लेकर विपक्ष तक सभी दुखी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कानून और व्यवस्था प्रदेश में पूर्णत: ध्वस्त हो चुकी है। कानून का डर बिल्कुल समाप्त हो गया है। जंगलराज इसे ही कहते हैं! इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए और इसके पीछे जो जिम्मेदार अपराधी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद। ऐसी घटनाएँ मानवता को शर्मसार करने वाली होकर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पूरे मामले की प्रशासन को जाँच के निर्देश। जाँच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश।