हाथ जोड़कर घर में रहने की अपील, धर्मगुरुओं के साथ पुलिस की बैठक

सभी समाज, धर्मगुरुओं और पुलिस की हुई बैठक। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-03 09:26 GMT

देवास। कोरोना एक रोकथाम और नियंत्रण के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करें। सभी को लगातार घर से बाहर न निकलने की समझाइश दी जा रही है फी भी लोग घर से बाहर निकल बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सभी धर्म के धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन ने हाथ जोड़कर अपील की है कि- घरों में रहें और सिर्फ घरों में रहें।

कलेक्टर श्रीकांत पांडेय और एसपी कृष्णावेणी देसावतू ने घर में रहकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस मसले पर सभी समाज, धर्मगुरुओं और पुलिस की बैठक हुई।

सभी समाज प्रमुखों से आग्रह किया गया है कि किसी भी समाज मे कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य शहर से बाहर से आया है तो उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम, कोरोना कंट्रोल रूम, 100 डायल पर दें। सभी धर्म गुरु के साथ प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से अगर लड़ना है तो आप घरों में रहें। कलेक्टर और एसपी ने लोगों को घर में रहकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। साथ ही कलेक्टर व एसपी ने शहर में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की। 

Tags:    

Similar News