असिस्टेंट सर्जन ने ट्रांसफर के नाम पर ANM से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ANM संगीता ठाकुर कटनी के कनवारा सेंटर में पदस्थ है. वह अपना ट्रांसफर जबलपुर में करवाना चाह रही थी. जिसको लेकर संगीता ने डॉ शेलेन्द्र दीवान से संपर्क डॉ ने कटनी से जबलपुर तबादले के लिए 1 लाख 25 हजार रु की मांग की. जिसकी शिकायत संगीता ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी.;
जबलपुर. जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की शाम रांझी इलाके में स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में कार्रवाई करते हुए असिटेंट सर्जन को 11 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त की गिरफ्त में आए डॉ का नाम शेलेन्द्र दीवान है जो कि ANM से उनका ट्रांसफर करवाने के लिए 1 लाख 25 हजार रु की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत के बाद रिश्वत की टोकन मनी 11 हजार रु लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त ने उन्हें ड्यूटी के दौरान अस्पताल में ही गिरफ्तार किया कर लिया.
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ANM संगीता ठाकुर कटनी के कनवारा सेंटर में पदस्थ है. वह अपना ट्रांसफर जबलपुर में करवाना चाह रही थी. जिसको लेकर संगीता ने डॉ शेलेन्द्र दीवान से संपर्क डॉ ने कटनी से जबलपुर तबादले के लिए 1 लाख 25 हजार रु की मांग की. जिसकी शिकायत संगीता ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी.
ट्रांसफर को लेकर डॉ शेलेन्द्र दीवान के द्वारा मांगे गए रु की शिकायत जब लोकायुक्त से हुई तो शिकायत का सत्यापन हुआ और मंगलवार जब डॉ शेलेन्द्र दीवान अस्पताल में ड्यूटी पर थे तभी संगीता उन्हें रिश्वत के 11 हजार रु देने पहुँची. जैसे ही डॉ ने रु लिए तुरंत लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.