नहीं हाथ लगा पैसा तो ATM मशीन ही उखाड़ ले गए चोर, चोरों को तलाश रही पुलिस

मध्य्रपदेश में अनोखा मामला सामने आया है जहां चोरों ने ATM मशीन को निशाना बनाया है। जब चोर मशीन को तोड़ नहीं पाए तो पूरी एटीएम मशीन ही अपने साथ उखाड़ कर ले गए।;

Update: 2019-09-27 06:18 GMT

मध्य्रपदेश में अनोखा मामला सामने आया है जहां चोरों ने ATM मशीन को निशाना बनाया है। जब चोर मशीन को तोड़ नहीं पाए तो पूरी एटीएम मशीन ही अपने साथ उखाड़ कर ले गए। चोरों के आतंक ने पुलिस की नींद उड़ा दी है, आलम यह है कि जब चोर एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाते तो पूरी की पूरी मशीन ही उखाड़ ले जा रहे हैं। उन्होंने मशीन को कार से बांधा और तेज रफ्तार में उसे उखाड़कर ले गए। इस घटना ने पुलिस की रात की गश्त की पोल खोल दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र का है जहां गुरूवार देर रात चोरों ने अमरपाटन-सतना मार्ग पर स्थित SBI का ATM उखाड़ कर अपने साथ ले फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विंध्य इन दिनों एटीएम चोरों का गढ़ बनता जा रहा है। फिर चाहे रीवा, पन्ना, सीधी या फिर सतना क्यों न हो। बदमाशों ने पूरी तरह से एटीएम मशीनों पर अपनी निगाहें बना रखी है। पुलिस के सुस्त रवैये का फायदा उठाते हुए बदमाश एटीएम में तोडफ़ोड़ कर सालभर में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News