औरंगाबाद रेल हादसा : मजदूर की मौत की खबर निकली झूठी
पड़ताल में सामने आया सच मजदूर इंद्र कुमार की मौत की खबर निकली झूठी। पढ़िए पूरी खबर-;
कटनी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के हृदय विदारक हादसे में ट्रेन से कटने वाले 16 मजदूरों में एक मजदूर की कटनी जिले का होने की खबर भी वायरल हो रही थी, लेकिन जिसकी मौत की खबर पर लोग शोक जता रहे थे उसे ही इसकी जानकारी नहीं थी वह अपने घर पर परिवार के साथ मौजूद था।
दरअसल महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कुचले जाने के कारण 16 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में कटनी जिले के करौंदी खुर्द निवासी इंद्र कुमार की मौत की खबर भी सुबह से ही चर्चा में थी।
जब न्यूज़ चैनल inh24x7 ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इंद्र कुमार जालना की फैक्ट्री में काम करता था। वह 29 अप्रैल को ही घर लौट आया था। साथियों की मौत की सूचना से इंद्र कुमार को भी गहरा धक्का लगा और ट्रेन हादसे की उसे भी जानकारी नहीं थी।
इंद्र कुमार ने बताया कि वह 24 अप्रैल को जालना से 17 साथियों के साथ पैदल निकला था। बीच में कहीं-कहीं वाहन मिलते जाते थे तो कुछ दूर तक पहुंचा देते थे लेकिन ज्यादातर सफर पैदल ही तय किया था। इंद्र कुमार ने यह बताया कि उसका बैग जिसमें आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज थे वह वहीं छूट गया था।