मासूम के दुष्कर्मी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया गया पेश, एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया Watch Video

राजधानी में शनिवार को एक 9 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और फिर निर्ममता से हत्या के मामले में आरोपी विष्णु को आज मंगलवार दोपहर पुलिस ने भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी विष्णु को एक दिन के लिए ​जेल भेज दिया है।;

Update: 2019-06-11 07:56 GMT

भोपाल। राजधानी में शनिवार को एक 9 साल की बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और फिर निर्ममता से हत्या के मामले में आरोपी विष्णु को आज मंगलवार दोपहर पुलिस ने भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी विष्णु को एक दिन के लिए ​जेल भेज दिया है। बुधवार को पुलिस इस मामले में कोर्ट में चालान पेश करेगी। इस दौरान आरोपी को भी पेश करना पड़ेगा। ऐसे में बुधवार को कोर्ट आरोपी की न्यायिक हिरासत को लेकर नया फैसला दे सकती है। वहीं जिला बार एसोसएिशन ने भी फैसला लिया है कोई भी आरोपी की पैरवी नहीं करेगा।


भोपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौधरी ने इस मामले में ऐलान किया है कि बार एसोसिएशन का कोई भी वकील आरोपी विष्णु के पक्ष में पैरवी नहीं करेगा। जबकि इस समय भोपाल में 8 हजार से ज्यादा वकील हैं, जो बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। 

भोपाल कोर्ट के बाहर आज लोगों का भारी जमावड़ा रहा। बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपित को 24 घंटे के भीतर ही खंडवा के मोरटक्का से गिरफ्तार किया था। इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

Full View

बच्ची का रेप कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी विष्णु ने आपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे भोपाल लेकर आई। जहां हमीदिया अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। पूछताछ में आरोपी ने चौकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी के मुताबिक पहले उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और अपना जुर्म छुपाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बच्ची का शव नाले के पास फेंक दिया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News