भोपाल पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्रियों से भरा ट्रक, जांच के बाद एयरफोर्स की निकली विस्फोटक सामग्री
आर्मी के अधिकारियों ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ट्रक से जुड़े दस्तावेज भी दिख सकते है।;
भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना पुलिस ने एक ट्रक को बड़ी मात्रा में विस्फाटक सामग्रियों के साथ पकड़ लिया है। यह संदिग्ध ट्रक बैतूल से ग्वालियर भेजा जा रहा था। निजी ट्रांसपोर्टर की गाड़ी में एमुनेशन ट्रांसपोर्ट हो रहा था। गाडी में एमुनेशन भरा है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी मौजूद है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रांसपोर्टर की बिल्टी और कागजों में घरेलू सामग्री लिखा है।औऱ गाड़ी में ऑन एयर फोर्स ड्यूटी लिखा हुआ है। लेकिन खास बात यह कि संदिग्ध ट्रक में कोई भी डिफेंस का अमला मौजूद नहीं था। पुलिस ने गाड़ी से 44 कंटेनर जब्त किए हैं। पुलिस के द्वारा जब सघनता से जांच की गई तो ईडी से भरा ट्रक एयरफोर्स का निकला। पुलिस ने एयरफोर्स के सिक्योरिटी इंचार्ज से कन्फर्म किया। यह ट्रक आमला से ग्वालियर जा रहा था। दरअसल ट्रक की बिल्टी को लेकर शक था। वहीं आर्मी के अधिकारियों ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ट्रक से जुड़े दस्तावेज भी दिख सकते है।