Big Breaking : कोरोना से इंदौर में एक और मौत, पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 394
कोरोना से पीड़ित डॉक्टर की भी मौत हो गई, प्रदेश के 16 जिलों में फैल चुका है वायरस, पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। ताजा समाचार यह है कि इस बार कोरोना से पीड़ित डॉक्टर की ही मौत हो गई है। इंदौर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 22 पहुंच चुका है। इंदौर शहर में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 213 हो चुकी है।
कोरोना को लेकर 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 394 हो चुकी है। कोरोना मध्यप्रदेश के 16 जिलों में संक्रमित हो चुकी है।
जिलावार मरीजों की संख्या -
1.इंदौर 213
2.भोपाल 94
3.जबलपुर 08
4.शिवपुरी 02
5.मुरैना 13
6.ग्वालियर 06
7.उज्जैन 13
8.खरगोन 12
9.छिंदवाड़ा 04
10.बड़वानी 12
11.विदिशा 02
12.बैतूल 01
13.श्योपुर 01
14. होशंगाबाद 06
15. धार 01
16. खण्डवा 5
17.अन्य राज्य 01
कुल अब तक 394
(आंकड़े 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक के हैं।)