बड़ा खुलासा : छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में चोरी की रेल पटरी का इस्तेमाल, बालाघाट पुलिस ने लिया एक्शन
12 ट्रक रेलवे पटरी लेकर आरपीएफ की टीम बालाघाट लौटी है। पढ़िए पूरी खबर-;
बालाघाट। करोडों की रेलवे पटरी चोरी के मामले का आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज के बीच पटरियों के चोरी होने के मामले में पुलिस ने खास जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्टील प्लांट से रेलवे पुलिस ने चोरी गई पटरियों को बरामद किया है। 12 ट्रक रेलवे पटरी लेकर आरपीएफ की टीम बालाघाट लौटी है।