सीएम कमलनाथ के मुंह चलाने वाले बयान पर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कहा- ठीक कहते हैं कमलनाथ

इनके पास आईफा करवाने के लिए पैसे हैं, कर्मचारियों के लिए नही;

Update: 2020-02-10 07:34 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंह चलाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ठीक कहते हैं वो प्रदेश में मुँह चलाते हैं, और कुछ नहीं करते। उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। कर्ज माफ नही किया उसे मुँह चलाना कहते हैं, कमलनाथ सरकार ने प्रदेश लूट लिया है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का भत्ता राज्य सरकार नहीं बढ़ाएगी, इनके पास आईफा करवाने के लिए पैसे हैं, कर्मचारियों के लिए नही। वहीं यूपीए सरकार में रहे इकोनॉमिस्ट मोंटेक सिंह आहलूवालिया के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि मोंटेक सिंह ने यूपीए सरकार के समय देश की अर्थव्यवस्था को डूबा दिया था। अब फिर से मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को डुबाने के लिए सरकार उन्हें निमंत्रण दे रही है। 

Tags:    

Similar News