बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं।पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। राज्यसभा चुनाव सुर्ख़ियों में बना हुआ है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा की 55 सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं।
जारी किये गये लिस्ट में हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम, हिमांचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी, मध्यप्रदेश से डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के अलावा महाराष्ट्र से डॉ. भगवत कराड़ का नाम शामिल है।
बता दें पहली लिस्ट में भाजपा ने कुल 11 नामों का ऐलान किया था, जिसमें से 9 भाजपा के और 2 नाम सहयोगी दलों के लिए था।