बीजेपी के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय ने फिर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल
विधायक पहले भी कई ऊलजलूल बयान देकर पार्टी और अपने पिता को मुसीबत में डाल चुके हैं।;
इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुखियों में रहते है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो मंच से आपने पिता के समर्थक मनीष मामा के बारे में बोल रहे हैं। आकाश ने कहा कि मनीष मामा बहुत दबंग नेता हैं। उन्होंने कई SP और DSP को चांटे मारे हैं। आकाश ने कहा कि मनीष मामा बहुत खतरनाक नेता हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि बल्ला मार विधायक पहले भी कई ऊलजलूल बयान देकर पार्टी और अपने पिता को मुसीबत में डाल चुके हैं। हालिया बयान उन्होंने शहर के छावनी में हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में दिया है।