CG : डीएमएफ की मदद से सेहत सुधारने की कवायद शुरू, सचिव ने कलेक्टरो को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की जरूरतों के अनुसार डीएमएफ से राशि का उपयोग किया जा सकेगा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-03-12 11:28 GMT

भोपाल। डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) के रूपयों से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार किए जाने संबंधी एक पत्र आज सभी जिलो के कलेक्टरों को खनिज विभाग ने भेजा है। इसमें साफ किया गया है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की जरूरतों के अनुसार डीएमएफ से राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

खनिज विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी महादेव कावरे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शासन की मंशानुरूप डीएमएफ का लाभ स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मिलेगा।

खनिज विभाग के सचिव और छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास के व्यवस्थापक अन्बलगन पी. ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में एक पत्र भेजा है, पढ़िए वह पत्र -




 


Tags:    

Similar News