छतरपुर : बारिश के साथ तूफान ने मचाई तबाही, बुजुर्ग महिला की मौत
आंधी तूफान की वजह से सैकड़ो पक्षियों की मौत हो गई वहीं कई पेड़ सहित बिजली के खंभे हुए धाराशायी। पढ़िए पूरी खबर-;
छतरपुर। जिले में अचानक मौसम ने रुख बदला और तड़के सुबह करीब 4 बजे तेज आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान तेज रफ्तार से आई आंधी, बारिश के साथ ओले भी गिरे। इस दौरान झोपड़ी में सो रही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
आंधी-तूफान की वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आंधी तूफान की वजह से सैकड़ो पक्षियों की मौत हो गई वहीं कई पेड़ सहित बिजली के खंभे धाराशायी हो गये हैं। पेड़ गिरने से छतरपुर-झांसी मार्ग अवरुद्ध हो गया था प्रशासन ने आवागमन के लिए मार्ग खुलवाया।