पुलिस पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री नाराज, कहा-कड़ी कार्रवाई होगी

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-07 05:15 GMT

भोपाल। कोरोना की रोकथाम के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान में लेते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। संभावना है कि आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी।

गौरतलब है कि कल रात तलैया क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि आरोपी नहीं बचेंगे। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

Tags:    

Similar News