प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, केंद्र से 2.40 मैट्रिक टन का यूरिया की मांग
मध्यप्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसको लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर पीएम से 2.40 मैट्रिक टन का यूरिया की मांग की है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसको लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर पीएम से 2.40 मैट्रिक टन का यूरिया की मांग की है। बता दें कि प्रदेश में यूरिया संकट से किसानों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घंटो लाइन में लगने के बाद भी किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने यूरिया संकट को लेकर को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने कहा है कि सरकार असंवेदनशील हो गई है। सरकार ने किसानों के पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार से फुर्सत मिले तब तो वह किसानों की चिंता करेगी। शिवराज सिंह ने यूरिया संकट के विरोध में गिरफ्तारी देने की भी बात कही है।
न दैन्यं न पलायनम्!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2019
यूरिया दो या गिरफ्तार करो!
यह सरकार जनप्रतिनिधि व जनता की आवाज़ कुचलना चाहती है।आवाज़ उठाने वालों पर प्रकरण दर्ज हो रहे हैं।
अकेला किसान गिरफ्तार नहीं होगा, मैं कल सागर आ रहा हूँ, सब मिलकर गिरफ्तारी देंगे।मेरे साथ सभी किसान भाई मैदान में आएँ! #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/wN0l3IhNJw
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App