सीएम बोले : 'मम्पी-पापा को बता देना, चिंता ना करें, यहां मामा तो हैं'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जेके रोड भोपाल स्थित महिला छात्रावास पहुंचे, पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। कोरोना के खिलाफ जारी मैदानी जंग की हकीकत जानने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरे। वे जेके रोड भोपाल स्थित महिला छात्रावास पहुंचे।
सीएम शिवराज ने वहां साफ सफाई और कोरोना से बचाव के उपायों को गंभीरता से अमल में लाने की अपील की। साथ ही छात्राओं से कहा, कि घर में फोन करके मम्मी पापा को बता देना कि वे चिंता ना करें, यहां मामा तो हैं। छात्राएं भी सीएम के इस अंदाज से बेहद खुश नजर आए। छात्राओं ने सीएम से कहा, आप आ गए, तो अब कोई चिंता नहीं है।
गौरतलब है कि इस समय मुख्यमंत्री कोरोना के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जमीनी स्तर पर चल रहे कामकाज को देखने अफसरों के साथ दौरा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उपायों का पालन करते रहें, थोड़े ही दिनों में दिनचर्या सामान्य हो जाएगी।