मध्य प्रदेश में टेरर फंडिंग : दिग्विजय सिंह ने पूछा- बताओ शिवराज देशद्रोही कौन है ?

प्रदेश में टेरर फंडिंग रैकेट गिरोह के खुलासे के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस अब उन चेहरों को बेनकाब करने की रणनीति बना रही है जिन बीजेपी नेताओं या उनके समर्थक संगठनों का टेरर के साथ कनेक्शन रहा है।;

Update: 2019-08-26 05:03 GMT

भोपाल। प्रदेश में टेरर फंडिंग रैकेट गिरोह के खुलासे के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस अब उन चेहरों को बेनकाब करने की रणनीति बना रही है जिन बीजेपी नेताओं या उनके समर्थक संगठनों का टेरर के साथ कनेक्शन रहा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए ट्वीट कर पूछा बताओ शिवराज देशद्रोही कौन है..ISI पाकिस्तान के लिए ख़ुफ़िया गिरी करते हुए भाजपा के नेताओं को NSA में गिरफ्त में सख़्त सज़ा मिलनी। धिक्कार है शिवराज आपको, आपके चेले पाकिस्तान ISI के एजेंट निकले जिन्हें आपने ज़मानत पर छुड़वाने में मदद की।

बता दें भोपाल एटीएस ने सतना में टेरर फंडिंग रैकेट का खुलासा करते हुए शातिर आरोपी बलराम सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बलराम सिंह इससे पहले 2017 में भी टेरर कनेक्शन में गिरफ्तार हो चुका था लेकिन बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कांग्रेस का आरोप है कि बलराम का कनेक्शन बजरंग दल से रहा है। यही वजह है कि उसके खिलाफ तब की सरकार ने सख्ती नहीं बरती थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News