कोरोना का खौफ : मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायक, जयपुर से लौटते ही हुआ टेस्ट
मानेसर और बेंगलुरु से आने वाले सभी विधायकों की भी जांच की जाएगी- सूत्र। पढ़िए पूरी खबर;
भोपाल। दुनिया भर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर आमजनों से लेकर नेताओं तक में खौफ बैठा हुआ है। इसी वजह से आज सोमवार को जयपुर से भोपाल लौटे कांग्रेस विधायक विधानसभा में मास्क लगाकर पहुंचे हुए हैं। बता दें आज बजट सत्र शुरू होने वाला है।
मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच भी जयपुर से भोपाल लौटे कांग्रेस विधायकों के स्वास्थ्य और वायरस की जांच की गई। जयपुर से लौटे विधायकों की डॉक्टरों की टीम ने एंबुलेंस के साथ कोर्टयार्ड मैरियट होटल पहुंचकर जांच की। डॉक्टर होटल में कोरोना टेस्ट किट लेकर पहुंचे थे।
सूत्रों के मुताबिक, जयपुर से लौटे विधायकों के कोरोना टेस्ट होने के बाद अब मानेसर और बेंगलुरु से आने वाले सभी विधायकों की भी जांच की जाएगी।