विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के सामने खुले मंच में छलका कांग्रेस विधायक का दर्द, कहा- पार्टी और जिला प्रशासन ने दिया धोखा

सबके सामने ही मंच से ही विधायक सुनीता पटेल ने जिला प्रशासन और पार्टी को जमकर कोसा;

Update: 2020-01-15 07:06 GMT

नरसिंहपुर। जिले के प्रसिद्ध बरमान मेले का उद्घाटन में शामिल होने पहुंची कांग्रेस की गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल का दर्द झलक गया। मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया और जिले प्रशासनिक अमले के सामने ही मंच से ही विधायक सुनीता पटेल ने जिला प्रशासन और पार्टी को जमकर कोसा। विधायक सुनीता पटेल ने कहा की उन्हें उनकी पार्टी, जिला प्रशासन और अपने लोगों ने धोखा दिया है।

Full View

अवैध उत्खनन के मामले में विधायक सुनीता पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन बैग में रखी नोटों को ढूंढ लेती है। मगर उसे थाने के सामने से निकल रही रेत की गाड़ियां नहीं दिखती हैं। विधायक ने कहा कि मुझे नर्मदा जी की कसम है, मैंने जो घोषणा पत्र दिया था उसे अगर पूरा नहीं किया तो मैं अपना त्यागपत्र नर्मदा जी को सौंप दूंगी। मैंने टिकट अपने दम पर और मेहनत से पाई थी।

विधायक ने आगे यह भी चेताया कि जिले में 22 तारीख को कोई बड़ी कार्यवाही होगी। तथा मंच से ही पत्रकारों से सहयोग मांगा और कहा कि बताएं कहां अवैध उत्खनन हो रहा है? मंच से जब विधायक का दर्द झलका तब विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति विधायक तेंदूखेड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे 

Tags:    

Similar News