कोरोना : इंदौर में 110 पॉजिटिव मरीज और बढ़े, 3 की हालत गंभीर

जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक ताजा आंकड़े 696 हो गये हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-04-16 05:03 GMT

इंदौर। कोरोना का संक्रमण पूरे देश में पसार रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में हालात बदतर और खौफनाक होते जा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है इंदौर में 110 कोरोना पॉजिटिव बढ़े हैं।

इससे पहले इंदौर में 586 कोरोना संक्रमित मरीज थे। अब जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक ताजा आंकड़े 696 हो गये हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतकों का संख्या 39 है। 


Full View


Tags:    

Similar News