कोरोना हॉटस्पॉट : इंदौर में मिले 256 नए कोरोना संक्रमित मरीज
इसी के साथ इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है 842। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसारते जा रहा है। वहीं इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। इंदौर में अब तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं।
दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक और 256 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। इंदौर एमजीएम की रिपोर्ट में 26 अन्य राज्यों के 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
सीएचएमओ डॉ. प्रवीण जड़ियाँ ने बताया कि इसी के साथ इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 हो गई है। वहीं हाल ही में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 47 हो गई है।