कोरोना वाइरस संदिग्ध को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने युवक को माना स्वस्थ
हालांकि पूणे वायरोलॉजी लैब से अभी तक युवक की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है;
जबलपुर। कोरोना वाइरस संदिग्ध को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संदिग्ध मरीज को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार छुट्टी मिली है। स्थानीय चिकित्सकों ने युवक पूरी तरह से स्वस्थ माना और उसे छुट्टी दे दी गई। हालांकि पूणे वायरोलॉजी लैब से अभी तक युवक की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें कि जबलपुर के कैन्ट क्षेत्र का रहने वाले तरुण रंगवानी कोरोना का संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद युवक के साथ परिजनों ने राहत की सांस ली है।