दतिया : MP-UP बॉर्डर पर मजदूरों का जमावड़ा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सभी मजदूर बुंदेलखंड इलाके के हैं, सड़कों पर बसों की वजह से जाम लगा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर-;
दतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। इसी बीच मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर मजदूरों का भारी जमावड़ा लगने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर बसों के कारण सड़कों पर जाम लगा हुआ है। यह सभी मजदूर बुंदेलखंड इलाके के हैं। सभी राज्यों के मजदूर इस सीमा से निकलते हैं।
दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कहा है कि- 'भरपूर कोशिश की जा रही है कि कानून व्यवस्था न बिगड़े।'