फंदे से लटकती मिली सेना के जवान और पत्नी की लाश, सुबह 3 माह के बच्चे का हुआ था निधन
जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स में पदस्थ जितेन्दर सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर की लाश फंदे से लटकती मिली। पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स में पदस्थ सेना के जवान और उसकी पत्नी की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि सुबह ही उनके 3 माह के बच्चे का निधन हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी की गम में उन्होंने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह मामला कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की शाम को जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स में पदस्थ जितेन्दर सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर की लाश फंदे से लटकती मिली। पड़ोसियों के मुताबिक शाम को जब उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तब आस-पास के लोगों ने पतासाजी की और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो पति और पत्नी फांसी के फंदे पर झूलते हुए नजर आए।
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना अंतर्गत जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में पदस्थ जितेन्दर सिंग के तीन साल के बेटे का सुबह ही बीमारी की वजह से निधन हुआ था, तभी से पति पत्नी गहरे दुख में थे। पड़ोसियों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की थी लेकिन बच्चे की अंत्येष्टि के बाद भी दोनों पति-पत्नी का दुख कम नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि शायद इसी वजह से दोनों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की कैंट थाना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी संजीव उइके ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।